ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

% gulzar10.s isongs output
\stitle{shaam se aa.Nkh me.n namii sii hai}
\singers{Gulzar #10}



शाम से आँख में नमी सी है
आज फिर आप की कमी सी है

दफ़्न कर दो हमें कि साँस मिले
नब्ज़ कुछ देर से थमी सी है

वक़्त रहता नहीं कहीं छुपकर
इस की आदत भी आदमी सी है

कोई रिश्ता नहीं रहा फिर भी
एक तस्लीम लाज़मी सी है