ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

% gumnam01.s isongs output
\stitle{kaa.NTo.n kii chubhan pa_ii phuulo.n kaa mazaa bhii}
\lyrics{Surender Malik 'Gumnam'}
\singers{Surender Malik 'Gumnam'}



काँटों की चुभन पई फूलों का मज़ा भी
दिल दर्द के मौसम में रोया भी हँसा भी

आने का सबब याद न जाने की ख़बर है
वो दिल में रहा और उसे तोड़ गया भी

हर एक से मंज़िल का पता पूछ रहा है
गुमराह मेरे साथ हुआ रहनुमा भी

'ग़ुम्नाम' कभी अपनों से जो ग़म हुये हासिल
कुछ याद रहे उन में कुछ भूल गया भी