ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

% gumnam02.s isongs output
\stitle{ye kaisii muhabbat kahaa.N ke fasaane}

\singers{Surender Malik 'Gumnam'}


ये कैसी मुहब्बत कहाँ के फ़साने
ये पीने पिलाने के सब हैं बहाने

वो दामन हो उन का के सुन-सान सेहरा
बस हम को तो आख़िर हैं आँसू बहाने

ये किस ने मुझे मस्त नज़रों से देखा
लगे ख़ुद-ब-ख़ुद ही क़दम लड़-खड़ाने

चलो तुम भी 'ग़ुम्नाम' अब मैकदे में
तुम्हें दफ़्न करने हैं कई ग़म पुराने

%[muraad = desire]