ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

% hafeezj04.s isongs output
\stitle{ai dost miT gayaa huu.N fanaa ho gayaa huu.N mai.n}
\lyrics{Hafeez Jullundhary}
\singers{Hafeez Jullundhary}



ऐ दोस्त मिट गया हूँ फ़ना हो गया हूँ मैं
इस दौर-ए-दोस्ती की दवा हो गया हूँ मैं

क़ायम किया है मैने ने अदम के वजूद को
दुनिया समझ रही है फ़ना हो गया हूँ मैं

हिम्मत बुलंद थी मगर उफ़्ताद देखना
चुपचाप आज महव-ए-दुआ हो गया हूँ मैं

ये ज़िंदगी फ़रेब-ए-मुसलसल न हो कहीं
शायद असीर-ए-दाम-ए-बला हो गया हूँ मैं

हाँ कैफ़-ए-बेख़ुदी की वो साअत भी याद है
महसूस कर रहा था ख़ुदा हो गया हूँ मैं