% hafeezj05.s isongs output
\stitle{tuu bhii kisii kaa pyaar na paaye Khudaa kare}
\singers{Hafeez Jullundhary}
% Contributed by Hafeez Jullundhary
तू भी किसी का प्यार न पाये ख़ुदा करे
तुझ को तेरा नसीब रुलाये ख़ुदा करे
रातों में तुझ को नींद न आये ख़ुदा करे
तू दर-ब-दर की ठोकरें खाये ख़ुदा करे
आये बहार तेरे गुलिस्ताँ में बार बार
तुझ पर कभी निखार न आये ख़ुदा करे
मेरी तरह तुझे भी जवानी में ग़म मिले
तेरा न कोई साथ निभाये ख़ुदा करे
मंज़िल कभी भी प्यार की तुझ को न मिल सके
तू भी दुआ को हाथ उठाये ख़ुदा करे
तुझ पर शब-ए-विसाल की रातें हराम हों
शम्में जला जला के बुझाये ख़ुदा करे
हो जायें बद-दुआयें मेरी दोस्तो ग़लत
अब उन पे कोई हर्फ़ न आये ख़ुदा करे