% hali05.s isongs output
\stitle{haq vafaa kaa jo ham jataane lage}
\singers{Altaf Husain Hali #5}
हक़ वफ़ा का जो हम जताने लगे
आप कुछ कहके मुस्कुराने लगे
हम को जीना पड़ेगा फ़ुर्क़त में
वो अगर हिम्मत आज़माने लगे
%[furqat = separation]
डर है मेरी ज़ुबाँ न खुल जाये
अब वो बातें बहुत बनाने लगे
जान बचती नज़र नहीं आती
ग़ैर उल्फ़त बहुत जताने लगे
तुम को करना पड़ेगा उज़्र-ए-जफ़ा
हम अगर दर्द-ए-दिल सुनाने लगे
%[uzr-e-jafaa = reason for being unfaithful]
बहुत मुश्किल है शेवा-ए-तस्लीम
हम भी आख़िर को जी चुराने लगे
%[shevaa-e-tasliim = style of greeting]
वक़्त-ए-रुख़्सत था सख़्त "ःअलि" पर
हम भी बैठे थे जब वो जाने लगे
%[vaqt-e-ruKsat = time of separation; saKt = difficult]