ACZoom Home | ITRANS | ITRANS Song Book |
% hamid01.s isongs output
\stitle{chho.Diye chho.Diye ye baate.n to afasaane hai.n}
\singers{Hamid Jazib #1}
छोड़िये छोड़िये ये बातें तो अफ़साने हैं
हम भी दीवाने हैं जो आप के दीवाने हैं
मर के भी आप को रुस्वा नहीं होने देंगे
जल के बदनाम जो करते हैं वो परवाने हैं
आज इंसाँ ने भुला डाले हैं यज़दाँ के करम
हम ने तो ज़ुल्म भी एहसान तेरे जाने हैं
यूं तो साये की तरह साथ वो रहते हैं मेरे
फिर भी महसूस ये होता है वो बेगाने हैं
मेरा इज़्हार-ए-मोहब्बत न समझ पाये आप
ये मेरा दुख ये मेरा दर्द तो अंजाने हैं