% hashr01.s isongs output
\stitle{suu-e-maikadaa na jaate to kuchh aur baat hotii}
\lyrics{Aga Hashr}
\singers{Aga Hashr}
सू-ए-मैकदा न जाते तो कुछ और बात होती
वो निगाह से पिलाते तो कुछ और बात होती
%[suu-e-maikadaa = towards the bar/place for drinking]
गो हवा-ए-गुलसिताँ ने मेरे दिल की लाज रख ली
वो नक़ाब ख़ुद उठाते तो कुछ और बात होती
ये बजा कली ने खिल कर किया गुलसिताँ मुअत्तर
मगर आप मुस्कुराते तो कुछ और बात होती
%[muattar = full of itr]
ये खुले खुले से गेसू, इंहें लाख तू सँवारे
मेरे हाथ से सँवरते, तो कुछ और बात होती
गो हरम के रास्ते से वो पहुँच गये ख़ुदा तक
तेरी राहगुज़र से जाते तो कुछ और बात होती