ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

% hasrat11.s isongs output
\stitle{yaad hai.n saare vo aish-e-baafaraaGat ke maze}
\singers{Hasrat Mohani #11}



याद हैं सारे वो ऐश-ए-बाफ़राग़त के मज़े
दिल अभी भुला नहीं आग़ाज़-ए-उल्फ़त के मज़े

%[aaGaaz-e-ulfat = beginning of love]

वो सरापा नाज़ था बेगाना-ए-रस्म-ए-जफ़ा
और मुझे हासिल थे लुत्फ़-ए-बेनिहायत के मज़े

%[saraapaa = from head to toe]

हुस्न से अपने वो ग़ाफ़िल था मैं अपने इश्क़ से
अब कहाँ से लाऊँ वो ना-वाक़्फ़ियत के मज़े

%[naa-vaaqfiyat = ignorance]

मेरी जानिब से निगाह-ए-शौक़ की बेताबियाँ
यार की जानिब से आग़ाज़-ए-शरार्त के मज़े

याद हैं वो हुस्न-ओ-उल्फ़त की निराली शोख़ियाँ
इल्तमास-ए-उज़्र-ओ-तमहीद-ए-शिकायत के मज़े

सेहतें लाखों मेरी बीमारी-ए-ग़म पर निसार
जिस में उठे बारहा उन की अयादत के मज़े