ACZoom Home | ITRANS | ITRANS Song Book |
% hhoshiarpuri01.s isongs output
\stitle{mohabbat karanevaale kam na ho.nge}
\lyrics{Hafeez Hoshiarpuri}
\singers{Hafeez Hoshiarpuri}
मोहब्बत करनेवाले कम न होंगे
तेरी महफ़िल में लेकिन हम न होंगे
ज़माने भर के ग़म या इक तेरा ग़म
ये ग़म होगा तो कितने ग़म न होंगे
दिलों की उलझनें बड़ती रहेंगी
अगर कुछ मश्वरे बाहम न होंगे
अगर तू इत्तफ़ाक़न मिल भी जाए
तेरी फ़ुर्क़त के सदमें कम न होंगे
'ःअफ़ेएज़' उनसे मैं जितना बद्गुमाँ हूँ
वो मुझसे इस क़दर बरहम न होंगे