ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

% hhoshiarpuri04.s isongs output
\stitle{kahii.n dekhaa hai shaayad terii suurat is se pahale bhii}
\singers{Hafeez Hoshiarpuri #4}



कहीं देखा है शायद तेरी सूरत इस से पहले भी
कि गुज़री है मेरे दिल पे ये हालत इस से पहले भी

न जाने कितने जल्वे पेश-रौ थे तेरे जल्वों के
तुझी से बारहा की है मोहब्बत इस से पहले भी

सुनाती हैं कोई अफ़साना तेरी सहमगीं नज़रें
हुई है  मुझसे गुस्ताख़ाना जुर'अत इस से पहले भी

मेरी क़िस्मत कि मैं इस दौर में बदनाम हूँ वर्ना
वफ़ादारी थी शर्त-ए-आदमीयत इस से पहले भी