% himayat02.s isongs output
\stitle{mai.n so rahaa thaa aur ko_ii bedaar mujh me.n thaa}
\singers{Himayat Ali Shayar #2}
मैं सो रहा था और कोई बेदार मुझ में था
शायद अभी तलक मेरा पिंदार मुझ में था
%[bedaar = awake; pi.ndaar = pride]
वो कज-अदा सही मेरी पहचान भी था वो
अपने नशे में मस्त जो फ़नकार मुझ में था
%[kaj-adaa = crooked; fanakaar = artiste]
मैं ख़ुद को भूलता भी तो किस तरह भूलता
इक शख़्स था कि आईना-बरदार मुझ में था
%[aa_iinaa-baradaar = bearing a mirror]
शायद उसी सबब से तवाज़ुन-सा मुझ में है
इक मुहतसिब लिये हुये तलवार मुझ में था
%[sabab = reason; tavaazun = balance; muhatasib = one who stops]
अपनी किसी अमल पे निदामत नहीं मुझे
था नेक दिल बहुत जो गुनाहगार मुझ में था
%[amal = work/deed; nidaamat = repentance/regret]