ACZoom Home | ITRANS | ITRANS Song Book |
% hjaipuri03.s isongs output
\stitle{is tarah har Gam bhulaayaa kiijiye}
\singers{Hasrat Jaipuri #3}
% Contributed by Harshad Kamat
इस तरह हर ग़म भुलाया कीजिये
रोज़ मैख़ाने में आया कीजिये
छोड़ भी दीजिये तकल्लुफ़ शेख़ जी
जब भी आयें पी के जाया कीजिये
ज़िंदगी भर फिर न उतेरेगा नशा
इन शराबों में नहाया कीजिये
ऐ हसीनों ये गुज़ारिश है मेरी
अपने हाथों से पिलाया कीजिये