ACZoom Home | ITRANS | ITRANS Song Book |
% hjaleel01.s isongs output
\stitle{baat saaqii kii na Taalii jaayegii}
\singers{Habib Jaleel}
बात साक़ी की न टाली जायेगी
कर के तौबा तोड़ डालि जायेगी
देख लेना वो न खाली जायेगी
आह जो दिल से निकाली जायेगी
गर यही तर्ज़-ए-फ़ुगाँ है अंदली
तो भी गुलशन से निकाली जायेगी
आते आते आयेगा उन को ख़याल
जाते जाते बेख़यालि जायेगी
क्यूँ नहीं मिलती गले से तेग़-ए-नाज़
ईद क्या अब के भी खाली जायेगी