ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

% hjaunpuri01.s isongs output
\stitle{baiTh jaataa huu.N jahaa.N chaa.Nv ghanii hotii hai}
\singers{Hafeez Jaunpuri #1}



बैठ जाता हूँ जहाँ चाँव घनी होती है
हाये क्या चीज़ ग़रीब-उल-वतनी होती है

%[chaa.Nv = shade; Gariib-ul-vatanii = exile]

दिन को इक नूर बरसता है मेरी तुर्बत पर
रात को चादर-ए-महताब तनी होती है

%[nuur = light; turbat = tomb; chaadar-e-mahataab = sheet of moon(light)]

लुट गया वो तेरे कूचे में रखा जिस ने क़दम
इस तरह की भी कहीं राहज़नी होती है

%[raahazanii = highway robbery]

हिज्र में ज़हर है साग़र का लगाना मूँह से
मय की जो बूँद है हीरों की कनी होती है

%[hijr = separation; saaGar = wine goblet; may = wine]

मैकशों को न कभी फ़िक्र-ए-कम-ओ-बेश हुई
ऐसे लोगों की तबीयत भी ग़नी होती है

फ़िक्र-ए-कम-ओ-बेश = वोर्र्य अबोउत मोरे ओर लेस्स; ग़नी = गेनेरोउस]

हूक उठती है अगर ज़ब्त-ए-फ़ुग़ाँ करता हूँ
साँस रुकती है तो बर्छी की अनी होती है

%[zabt = restraint; fuGaa.N = cry of pain; barchhii = spear; anii = tip/point]

पी लो दो घूँट कि साक़ी की रहे बात "ःअफ़ेएज़"
साफ़ इंकार में ख़ातिर-शिकनी होती है

%[Kaatir-shikanii = insult of (someone's) hospitality]