ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

% hrizvi03.s isongs output
\stitle{terii guftaguu me.n hai jo chaashnii jo tere labo.n me.n halaavate.n}
\singers{Hasan Rizvi #3}
% Contributed by Raza Khan



तेरी गुफ़्तगू में है जो चाश्नी जो तेरे लबों में हलावतें
न सुरूर वो फ़स्ल-ए-बहार में न गुलों में लताफ़तें

कहाँ रह गईं तेरी निगहतें वो सबा किधर को निकल गई
तेरी आहटों को तरस गाईं मेरे जिस्म-ओ-जाँ की सम'अतें

तेरे अंग अंग अमिं लोच है मेरे दिल के सोज़-ओ-ग़दाज़ का
मेरे ख़ून-ए-दिल से रक़म हुईं तेरे रंग-ओ-बू की हिकायतें

मेरी चश्म-ए-ग़म दिल-ए-मुज़तरिब ग़म-ए-आरज़ू ग़म-ए-जुस्तजू
लिये फिर रहा हूँ नगर नगर किसी मेहेरबाँ की अमानतें