% iarif04.s isongs output
\stitle{thakan to agale safar ke liye bahaanaa thaa}
\lyrics{Iftikhar Arif}
\singers{Iftikhar Arif}
थकन तो अगले सफ़र के लिये बहाना था
उसे तो यूँ भी किसी और सिम्त जाना था
वही चिराग़ बुझा जिसकी लौ क़यामत थी
उसी पे ज़र्ब पड़ी जो शजर पुराना था
%[zarb = injury; shajar = tree]
मता-ए-जाँ का बदल एक पल की सर-शारी
सुलूक ख़्वाब का आँखों से ताज़िराना था
%[sar-shaarii = intoxication; taaziraanaa = related to trade]
वही फ़िराक़ की बातें वही हिकायत-ए-वस्ल
नैइ किताब का एक एक वरक़ पुराना था
%[hikaayat-e-vasl = tales of meetings]
क़बा-ए-ज़र्द निगार-ए-ख़िज़ाँ पे सजती थी
तभी तो चाल का अंदाज़ ख़ुस्रोवाना था
%[qabaa = long coat open in front; zard = yellow]
%[nigaar = beauty; Kizaa.N = autumn (here referring to desolation)]
%[Kusrovaanaa = like an emperor]