ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

% iarif06.s isongs output
\stitle{ye ab khulaa hai ki koii bhii ma.nzar meraa na thaa}
\lyrics{Iftikhar Arif}
\singers{Iftikhar Arif}



ये अब खुला है कि कोई भी मंज़र मेरा न था
मैं जिस में रह रहा था वही घर मेरा न था

मैं जिस को एक उम्र सम्भाले फिरा किया
मिट्टी बता रही वो पैकर मेरा न था

मौज-ए-हवा-ए-शहर-ए-मुक़द्दर जवाब दे
दरिया मेरे न थे कि समंदर मेरा न था

फिर भी तो संग-सार किया जा रहा हूँ मैं
कहते हैं नाम तक सर-ए-महज़र मेरा न था

सब लोग अपने अपने कबीलों के साथ थे
एक मैं ही था कि कोई भी लश्कर मेरा न था