ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

% iftikharimam02.s isongs output
\stitle{vo nahii.n milataa mujhe isakaa gilaa apanii jagah}
\singers{Iftikhar Imam Siddiqui}



वो नहीं मिलता मुझे इसका गिला अपनी जगह
उसके मेरे दरमियाँ का फ़ासला अपनी जगह

%[gilaa = complaint; daramiyaa.N = between; faasalaa = distance]

दिल कि मौसम के निखरने के लिये बेचैन है
जम गई है उन के होठों की घटा अपनी जगह

ज़िंदगी के इस सफ़र में सैंकड़ों चेहरे मिले
दिल-कशी उनकी अलग, पैकर तेरा अपनी जगह

%[paikar = form/body]

तुझसे मिलकर आने वाले कल से नफ़रत मोल ली
अब कभी तुझसे न बिछड़ूँ ये दुआ अपनी जगह

कर कभी तो मेरे दिल की ख़्वाहिशों का एहतराम
ख़्वाहिशों की भीड़ और उन की सज़ा अपनी जगह

इस मुसलसल दौड़ में है मंज़िलें और फ़ासले
पाँव तो अपनी जगह हैं रास्ता अपनी जगह

%[musalsal = continuous]