ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

% iftikharimam03.s isongs output
\stitle{is me.n ko_ii shikavaa na shikaayat na gilaa hai}
\singers{Iftikhar Imam Siddiqui}



इस में कोई शिकवा न शिकायत न गिला है
ये भी कोई ख़त है कि मोहब्बत से भरा है

क्या याद दिलायेंगे मुझे मेरे सितमगर
हर नक़्श-ए-सितम ख़ुद मेरे सीने पे लिखा है

मुझको मेरी आवाज़ सुनाई नहीं देती
कैसा ये मेरे जिस्म में इक शोर मचा है

चेहरे में है आईना कि आईने में चेहरा
मालूम नहीं कौन किसे देख रहा है