ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

% insha02.s isongs output
\stitle{achchhaa jo Khafaa ham se ho tum ai sanam achchhaa}
\lyrics{Insha}
\singers{Insha}



अच्छा जो ख़फ़ा हम से हो तुम ऐ सनम अच्छा
लो हम भी न बोलेंगे ख़ुदा की क़सम अच्छा

मश्ग़ूल क्या चाहीये इस दिल को किसी तौर
ले लेवेंगे ढूँढ और कोई यार हम अच्छा

गर्मी ने कुछ आग और ही सीने में लगा दी
हर तौर घरज़ आप से मिलना है कम अच्छा

अग़ियार से करते हो मेरे सामने बातें
मुझपर ये लगे करने नया तुम सितम अच्छा

कह कर गए आता हूँ कोई दम में मैं तुम पास
फिर दे चले कल की सी तरह मुझको दम अच्छा

इस हस्ती-ए-मौहूम से मैं तंग हूँ "ईन्श"
वल्लाह के उस से ??????? दम अच्छा