ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

% iqbal01.s isongs output
\stitle{lab pe aatii hai duaa banake tamannaa merii}
\lyrics{Allama Iqbal}
\singers{Allama Iqbal}



लब पे आती है दुआ बनके तमन्ना मेरी
ज़िंदगी शम्मा की सुरत हो ख़ुदाया मेरी

दूर दुनिया का मेरे दम अँधेरा नो जाए
हर जगह मेरे चमकने से उजाला हो जाए

हो मेरे दम से यूँ ही मेरे वतन की ज़ीनत
जिस तरह फूल से होती है चमन की ज़ीनत

ज़िंदगी हो मेरी परवाने की सुरत या रब
इल्म की शम्मा से हो मुझको मोहब्बत या रब

हो मेरा काम ग़रीबों की हिमायत करना
दर्द-मंदों से ज़ैइफ़ों से मोहब्बत करना

मेरे अल्लाह बुराई से बचाना मुझको
नेक जो राह हो उस राह पे चलाना मुझको