ACZoom Home | ITRANS | ITRANS Song Book |
% iqbal06.s isongs output
\stitle{Zamii.n-o-aasmaa.N}
mumkin hai ke tu jisako samajhataa hai bahaaraa.N
\lyrics{Allama Iqbal}
\singers{Allama Iqbal}
मुम्किन है के तु जिसको समझता है बहाराँ
औरों की निगाहों में वो मौसम हो ख़िज़ाँ का
है सिल-सिला एहवाल का हर लहजा दगरगूँ
अए सालेक-रह फ़िक्र न कर सूदो-ज़याँ का
शायद के ज़मीँ है वो किसी और जहाँ की
तू जिसको समझता है फ़लक अपने जहाँ का