ACZoom Home | ITRANS | ITRANS Song Book |
% iqbal09.s isongs output
\stitle{gulazaar-e-hast-o-buu na begaanaavaar dekh}
\lyrics{Allama Iqbal}
\singers{Allama Iqbal}
% Contributed by Saleem A.Khanani
गुलज़ार-ए-हस्त-ओ-बू न बेगानावार देख
है देखने की चीज़ इसे बार बार देख
आया है तो जहाँ में मिसाल-ए-शरर देख
दम दे नजये हस्ती-ए-नापायेदार देख
माना के तेरी दीद के क़ाबिल नहीं हूँ मैं
तू मेरा शौक़ देख मेरा इंतज़ार देख
खोली हैं ज़ौक़-ए-दीद ने आँखें तेरी तो फिर
हर रहगुज़र में नक़्श-ए-कफ़-ए-पाय-ए-यार देख