ACZoom Home | ITRANS | ITRANS Song Book |
% jakhtar05.s isongs output
\stitle{tumako dekhaa to ye Khayaal aayaa}
\lyrics{Javed Akhtar}
\singers{Javed Akhtar}
तुमको देखा तो ये ख़याल आया
ज़िंदगी धूप तुम घना साया
आज फिर दिल ने एक तमन्ना की
आज फिर दिल को हमने समझाया
तुम चले जाओगे तो सोचेंगे
हमने क्या खोया, हमने क्या पाया
हम जिसे गुनगुना नहीं सकते
वक़्त ने ऐसा गीत क्यूँ गाया