% jakhtar06.s isongs output
\stitle{pyaar mujhase jo kiyaa tumane to kyaa paaogii}
\lyrics{Javed Akhtar}
\singers{Javed Akhtar}
प्यार मुझसे जो किया तुमने तो क्या पाओगी
मेरे हालत की आंधी में बिखर जओगी
रंज और दर्द की बस्ती का मैं बाशिन्दा हूं
ये तो बस मैं हूं के इस हाल में भी ज़िन्दा हूं
ख्वाब क्यूं देखूं वो कल जिसपे मैं शर्मिन्दा हूं
मैं जो शर्मिन्दा हुआ तुम भी तो शरमाओगी
क्यूं मेरे साथ कोइ और परेशान रहे
मेरी दुनिया है जो वीरान तो वीरान रहे
ज़िन्दगी का ये सफ़र तुमको तो आसान रहे
हमसफ़र मुझको बनओगी तो पछताओगी
एक मैं क्या अभी आयेंगे दीवाने कितने
अभी गूंजेगे मुहब्बत के तराने कितने
ज़िन्दगी तुमको सुनायेगी फ़साने कितने
क्यूं समझती हो मुझे भूल नही पाओगी