ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

% jakhtar09.s isongs output
\stitle{ye teraa ghar ye meraa ghar kisii ko dekhanaa ho agar}
\singers{Javed Akhtar}



ये तेरा घर ये मेरा घर किसी को देखना हो अगर
तो पहले आके माँग मेरी नज़र तेरी नज़र
ये घर बहुत हसीन है

न बादलों की चाँव में न चाँदनी के गाँव में
न फूल जैसे रास्ते बने हैंइस के वास्ते
मगर ये घर अजीब है ज़मीन के क़रीभै
ये ईँट पत्थरों का घर हमारी हसरतों का घर

जो चाँदनी नहीं तो क्या ये रोशनी है प्यार की
दिलों के फूल खिल गये तो फ़िक्र क्या बहार की
हमारे घर ना आयेगी कभी ख़ुशी उधार की
हमारी राहतों का घर हमारी चाहतों का घर

यहाँ महक वफ़ाओं की है क़ह-क़हों क अरंग है
ये घर तुम्हारा ख़्वाब है ये घर मेरी उमंग है
न आरज़ू पे क़ैद है न हौसले पर जंग है
हमारे हौसले का घर हमारी हिम्मतों का घर