ACZoom Home | ITRANS | ITRANS Song Book |
% jakhtar16.s isongs output
\stitle{jaate jaate vo mujhe achchhii nishaanii de gayaa}
\singers{Javed Akhtar #16}
जाते जाते वो मुझे अच्छी निशानी दे गया
उम्र भर दोहराऊँगा ऐसी कहनी दे गया
उस से मैं कुछ पा सकूँ ऐसी कहाँ उम्मीद थी
ग़म भी वो शायद बरा-ए-मेहरबानी दे गया
सब हवाएं ले गया मेरे समंदर की कोई
और मुझ को एक करती बादबानी दे गया
ख़ैर मैं प्यासा रहा पर उस ने इतना तो किया
मेरी पलकों की कतारों को वो पानी दे गया