ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

% jalili01.s isongs output
\stitle{ab chhalakte hue saaGar nahii.n dekhe jaate}
\lyrics{Ali Ahmed Jalili}
\singers{Ali Ahmed Jalili}



अब छलक्ते हुए साग़र नहीं देखे जाते
तौबा के बाद ये मंज़र नहीं देखे जाते

%[saaGar = wine cup; ma.nzar = scene]

मस्त करके मुझे औरों को लगा मूँह साक़ी
ये करम होश में रह कर नहीं देखे जाते

साथ हर एक को इस राह में चलना होगा
इश्क़ में रह्ज़न-ओ-रह्बर नहीं देखे जाते

%[rahzan = highway robbers; rahbar = guide]

हम ने देखा है ज़माने का बदलना लेकिन
उन के बदले हुए तेवर नहीं देखे जाते