ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

% jazbi01.s isongs output
\stitle{marane kii duaae.n kyuu.N maa.Nguu.N jiine kii tamaannaa kaun kare}
\lyrics{Moen Ahsan Jazbi}
\singers{Moen Ahsan Jazbi}



मरने की दुआएं क्यूँ माँगूँ जीने की तमान्ना कौन करे
ये दुनिया हो या वो दुनिया अब ख़्वाहिश-ए-दुनिया कौन करे

जो आग लगाई थी तुम ने उस को तो बुझाया अश्कों ने
जो अश्कों के भड़काई है उस आग को ठंडा कौन करे

जब कश्ती साबित-ओ-सालिब थी, साहिल की तमन्ना किसको थी
अब ऐसी शिकस्ता कश्ती में साहिल की तमन्ना कौन करे

दुनिया ने हमें छोड़ा ऐ दिल, हम छोड़ न दे क्यों दुनिया को
दुनिया को समझ कर बैठे हैं अब दुनिया दुनिया कौन करे