% jazbi03.s isongs output
\stitle{ham dahar ke is viiraane me.n jo kuchh bhii nazaaraa karate hai.n}
\lyrics{Moin Ahsan Jazbi}
\singers{Moin Ahsan Jazbi}
हम दहर के इस वीराने में जो कुछ भी नज़ारा करते हैं
अश्कों की ज़बाँमें कहते हैं आहों से इशारा करते हैं
%[dahar = world]
ऐ मौज-ए-बला, उनको भी ज़रा दो-चार थपेड़े हल्के से
कुछ लोग अभी तक साहिल से तूफ़ाँ का नज़ारा करते हैं
%[mauj = wave; balaa = calamity; saahil = river-side]
क्या जानिये कब ये पाप कटे क्या जानिये वो दिन कब आये
जिस दिन के लिये इस दुनिया में क्या कुछ न गवारा करते हैं
%[gavaaraa = to bear/tolerate]
क्या तुझको पता क्या तुझको ख़बर दिन रात ख़यालों में अपने
ऐ काकुल-ए-गेती हम तुजह्को दिन-रात सँवारा करते हैं
%[kaakul = hair plait; getii = world]