ACZoom Home | ITRANS | ITRANS Song Book |
% jigar05.s isongs output
\stitle{ishq fanaa kaa naam hai, ishq me.n zi.ndagii na dekh}
\lyrics{Jigar Moradabadi}
\singers{Jigar Moradabadi}
इश्क़ फ़ना का नाम है, इश्क़ में ज़िंदगी न देख
जल्व-ए-आफ़्ताब बन, ज़र्रे में रोशनी न देख
शौक़ को रहनुमा बना, जो हो चुका कभी न देख
आग दबी हुई निकाल, आग बुझी हुई न देख
तुझ को ख़ुदा का वास्ता, तू मेरी ज़िंदगी न देख
जिसकी सहर भी शाम हो, उसकी सियाह शवी न देख