ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

% jigar10.s isongs output
\stitle{is ishq ke haatho.n se har-giz naamaa?? dekhaa}
\lyrics{Jigar Moradabadi}
\singers{Jigar Moradabadi}



इस इश्क़ के हाथों से हर-गिज़ नामा?? देखा
उतनी ही बड़ी हसरत जितना हि उधर देखा

तौबा ???? रुसवाई हर चंद जुनूँ मेरा
कि उनको भी न चैन आया जब तक न इधर देखा

यूँ ही दिल के तड़पने का कुछ तो है सबब आख़िर
याँ दर्द ने करवट ली है याँ तुमने इधर देखा

माथे पे पसीना क्यों आँखों में नमी सी क्यों
कुछ ख़ैर तो है तुमने क्या हाल-ए-जिगर देखा