ACZoom Home | ITRANS | ITRANS Song Book |
% jigar11.s isongs output
\stitle{os pade bahaar par aag lage kanaar me.n}
\lyrics{Jigar Moradabadi}
\singers{Jigar Moradabadi}
ओस पदे बहार पर आग लगे कनार में
तुम जो नहीं कनार में लुट्फ़ ही क्य बहार में
उस पे करे ख़ुदा रहम गर्दिश-ए-रोज़गार में
अपनी तलाश चोड़कर जो है तलाश-ए-यार में
हम कहीं जानेवाले हैं दामन-ए-इश्क़ चोड़कर
ज़ीस्त तेरे हुज़ूर में, मौत तेरे दयार में