ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

% jigar17.s isongs output
\stitle{dard ba.Dakar fugaa.N na ho jaaye}
\lyrics{Jigar Moradabadi}
\singers{Jigar Moradabadi}



दर्द बड़कर फ़ुगाँ न हो जाये
ये ज़मीं आसमाँ न हो जाये

दिल में डूबा हुआ जो नश्तर है
मेरे दिल की ज़ुबाँ न हो जाये

दिल को ले लीजिये जो लेना है
फिर ये सौदा गिराँ न हो जाये

आह कीजे मगर लतीफ़-तरीन
लब तक आ कर धुआँ न हो जाये