ACZoom Home | ITRANS | ITRANS Song Book |
% jigar18.s isongs output
\stitle{har suu dikhaa_ii dete hai.n vo jalvaagar mujhe}
\singers{Jigar Moradabadi}
हर सू दिखाई देते हैं वो जल्वागर मुझे
क्या-क्या फ़रेब देती है मेरी नज़र मुझे
डाला है बेख़ुदी ने अजब राह पर मुझे
आँखें हैं और कुछ नहीं आता नज़र मुझे
दिल लेके मेरा देते हो दाग़-ए-जिगर मुझे
ये बात भूलने की नहीं उम्र भर मुझे
आया न रास नाला-ए-दिल का असर मुझे
अब तुम मिले तो कुछ नहीं अपनी ख़बर मुझे