ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

% jigar20.s isongs output
\stitle{vo kaafir aashanaa naa aashnaa yuu.N bhii hai aur yuu.N bhii hai}
\singers{Jigar Moradabadi #20}



वो काफ़िर आशना ना आश्ना यूँ भी है और यूँ भी
हमारि इब्तदा ता इंतहा यूँ भी है और यूइँ भी

त'अज्जुब क्या अगर रस्म-ए-वफ़ा यूँ भी है और यूँ भी
कि हुस्न-ओ-इश्क़ का हर मसल'आ यूँ भी है और यूँ भी

कहीं ज़र्रा कहीं सेहरा कहीं क़तरा कहीं दरिया
मुहब्बत और उस का सिलसिला यूँ भी है और यूँ भी

वो मुझसे पूछते हैं एक मक़सद मेरी हस्ती का
बताऊँ क्या कि मेरा मुद्द'आ यूँ भी है और यूँ भी

हम उन से क्या कहें वो जाने उन की मस्लहत जाने
हमारा हाल-ए-दिल तो बरमला यूँ भी है और यूँ भी

न पा लेना तेरा आसाँ न खो देना तेरा मुमकिन
मुसीबत में ये जान-ए-मुब्तला यूँ भी है और यूँ भी