ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

% jigar23.s isongs output
\stitle{kabhii shaaKh-o-sabz-o-barg par kabhii Gu.Nchaa-o-gul-o-Khaar par}
\singers{Jigar Moradabadi #23}
% Additions by Arunabha Shashank Roy



कभी शाख़-ओ-सब्ज़-ओ-बर्ग पर कभी ग़ुँचा-ओ-गुल-ओ-ख़ार पर
मैं चमन में चाहे जहाँ रहूँ मेरा हक़ है फ़सल-ए-बहार पर

%[shaaK = branch; sabz = verdant/greenery; barg = leaf]
%[Gu.Nchaa = bud; gul = flower; Kaar = thorn; fasal-e-bahaar = season of spring]

मुझे दे न ग़ैब में धमकियाँ गिरे लाख बार ये बिजलियाँ
मेरी सर-तनक यही आशियाँ मेरी मिल्कीयत यही प्यार है

%[Gaib = invisible/absence of; sar-tanak = head to toe; milkiiyat = possesion/domain]

मेरी सिम्त से उसे ऐ सबा ये पयाम-ए-आख़िर-ए-ग़म सुना
अभी देखना हो तो देख जा के ख़िज़ाँ है अपनी बहार पे

%[simt = direction; sabaa = breeze; payaam = message; aaKir = final; Kizaa.N = decay]

ये फ़रेब-ए-जल्वा-ए-सर-बसर मुझे डर है ये दिल-ए-बेख़बर
कहीं जम न जाये तेरी नज़र इंहीं चंद नक़्श-ओ-निगार पर

%[fareb = deception; sar-ba-sar = completely; naqsh-o-nigaar = embellishments/decorations]

अजब इंक़लाब-ए-ज़माना है मेरा मुख़्तसर सा फ़साना है
ये जो आज बार है दोश पर यही सर था ज़ानो-ए-यार पर

मैं रहीन-ए-दर्द सही मगर मुझे और क्या चाहिये "ज़िगर"
ग़म-ए-यार है मेरा शेफ़ता मैं फ़रेफ़ता ग़म-ए-यार पर