% jigar28.s isongs output
\stitle{aa.Nkho.n me.n bas ke dil me.n samaa kar chale gaye}
\singers{Jigar Moradabadi #28}
आँखों में बस के दिल में समा कर चले गये
ख़्वाबिदा ज़िंदगी थी जगा कर चले गये
%[Kvaabidaa = lost in dreams/slumbering]
चेहरे तक आस्तीन वो लाकर चले गये
क्या राज़ था कि जिस को छिपाकर चले गये
रग रग में इस तरह वो समा कर चले गये
जैसे मुझ ही को मुझसे चुराकर चले गये
आये थे दिल की प्यास बुझाने के वास्ते
इक आग सी वो और लगा कर चले गये
लब थर-थरा के रह गये लेकिन वो ऐ "ज़िगर"
जाते हुये निगाह मिलाकर चले गये