ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

% jigar29.s isongs output
\stitle{saaqii par ilzaam na aaye}
\singers{Jigar Moradabadi #29}



साक़ी पर इल्ज़ाम न आये
चाहे तुझ तक जाम न आये

तेरे सिवा जो की हो मुहब्बत
मेरी जवानी काम न आये

जिन के लिये मर भी गये हम
वो चल कर दो गाम न आये

इश्क़ का सौदा इतना गराँ है
इंहें हम से काम न आये

%[garaa.N = difficult]

मैख़ाने में सब ही तो आये
लेकिन "ज़िगर" का नाम न आये