ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

% jigar32.s isongs output
\stitle{muddat me.n vo phir taazaa mulaaqaat kaa aalam}
\singers{Jigar Moradabadi #32}



मुद्दत में वो फिर ताज़ा मुलाक़ात का आलम
ख़ामोश अदाओं में वो जज़्बात का आलम

अल्लाह रे वो शिद्दत-ए-जज़्बात का आलम
कुछ कह के वो भूली हुई हर बात का आलम

%[shiddat = intensity]

आरिज़ से ढलकते हुए शबनम के वो क़तरे
आँखों से झलकता हुआ बरसात का आलम

वो नज़रों ही नज़रों में सवालात की दुनिया
वो आँखों ही आँखों में जवाबात का आलम