ACZoom Home | ITRANS | ITRANS Song Book |
% jigar33.s isongs output
\stitle{dil me.n tum ho nazar kaa ha.ngaam hai}
\singers{Jigar Moradabadi #33}
दिल में तुम हो नज़ा का हंगाम है
कुछ सहर का वक़्त है कुछ शाम है
%[nazaa = last moments of one's life; ha.ngaam = time]
दर्द-ओ-ग़म दिल की तबियत बन चुके
अब यहाँ आराम ही आराम है
पी रहा हूँ आँखों आँखों में शराब
अब न शीशा है न कोई जाम है
इश्क़ ही ख़ुद इश्क़ का इनाम है
वाह क्या आग़ाज़ क्या अंजाम है
पीने वाले एक ही दो हों तो हों
मुफ़्त सारा मैकदा बदनाम है