ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

% jmalik01.s isongs output
\stitle{aap me.n gum hai.n magar sab kii Khabar rakhate hai.n}
\singers{Jamil Malik #1}



आप में गुम हैं मगर सब की ख़बर रखते हैं
घर में बैठे हैं ज़माने पे नज़र रखते हैं

नुक्ताचीं देखिये किस किस पे नज़र रखते हैं
हम भी ऐ दीदावरो ऐब-ओ-हुनर रखते हैं

%[nuktaachii.n = critic; diidaavaro = those who analyze/criticize]
%[aib-o-hunar = vice and virtue]

हम से अब ऐ गरदिश-ए-दौराँ तुम्हें क्या लेना है
एक ही दिल है सो वो ज़ेर-ओ-ज़बर रखते हैं

%[garadish-e-dauraa.N = times of misfortune; zer-o-zabar = ups and downs]

जिस ने इन तीरा उजालों का भरम रखा है
अपने सीने में वो नादीदा सहर रखते हैं

%[tiiraa ujaalaa = light which is full of darkness]
%[naadiidaa = unseen; sahar = morning]

रहनुमा खो गये मंज़िल तो बुलाती है हमें
पाँव ज़ख़्मी हैं तो क्या ज़ौक़-ए-सफ़र रखते हैं

%[rahanumaa = guide; zauq = taste/interest]

वो अंधेरों के पयम्बर हैं तो क्या ग़म है "ज़मिल"
हम भी आँखों में कई शम्स-ओ-क़मर रखते हैं

%[payambar = prophet; shams-o-qamar = moon and sun]