ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

% jna06.s isongs output
\stitle{sub_h ke dard ko raato.n kii jalan ko bhuule.n}
\lyrics{Jan Nissar Akhtar}
\singers{Jan Nissar Akhtar}



सुब्ह के दर्द को रातों की जलन को भूलें
किसके घर जाएँ कि उस वादा-शिकन को भूलें

आज तक चोट दबाए नहीं दबती दिल की
किस तरह उस सनम-ए-संग्बदन को भूलें

अब सिवा इसके मदावा-ए-ग़म-ए-दिल क्या है
इतनी पी जाएँ कि हर रंज-ओ-मेहन को भूलें

%[mehan = sorrow]

और तहज़ीब-ए-गम-ए-इश्क़ निबाह दे कुछ दिन
आख़िरी वक़्त में क्या अपने चलन को भूलें