ACZoom Home | ITRANS | ITRANS Song Book |
% jna11.s isongs output
\stitle{kaun kahataa hai tujhe mai.n ne bhulaa rakhaa hai}
\singers{Jan Nissar Akhtar #11}
कौन कहता है तुझे मैं ने भुला रखा है
तेरी यादों को कलेजे से लगा रखा है
लब पे आहें भी नहीं आँख में आँसू भी नहीं
दिल ने हर राज़ मुहब्बत का छुपा रखा है
तूने जो दिल के अंधेरे में जलाया था कभी
वो दिया आज भी सीने में जला रखा है
देख जा आके महकते हुये ज़ख़्मों की बहार
मैं ने अब तक तेरे गुलशन को सजा रखा है