% jna14.s isongs output
\stitle{subah kii aas kisii lamhe jo ghaT jaatii hai}
\singers{Jan Nissar Akhtar #14}
सुबह की आस किसी लम्हे जो घट जाती है
ज़िंदगी सहम के ख़्वाबों से लिपट जाती है
%[aas = hope; lamhe = moment; saham = scared]
शाम ढलते ही तेरा दर्द चमक उठता है
तीरगी दूर तलक रात की छट जाती है
%[tiiragii = darkness]
बर्फ़ सीनों की न पिघले तो यही रूद-ए-हयात
जू-ए-कम-आब की मानिंद सिमट जाती है
%[ruud-e-hayaat = river of life; juu-e-kam-aab = stream with little water]
आहटें कौन सी ख़्वाबों में बसी है जाने
आज भी रात गये नींद उचट जाती है
हाँ ख़बर-दार कि इक लग़्ज़िश-ए-पा से भी कभी
सारी तारीख़ की रफ़्तार पलट जाती है
%[laGzish = stagger; taariiK = history; raftaar = speed]