ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

% josh07.s isongs output
\stitle{qadam i.nsaa.N kaa raah-e-dahar me.n tharraa hii jaataa hai}
\singers{Josh Malihabadi #7}



क़दम इंसाँ का राह-ए-दहर में थर्रा ही जाता है
चले कितना ही कोई बचके ठोकर खा ही जाता है

%[raah-e-dahar = path of life]

नज़र हो ख़्वाह कितनी ही हक़ाइक़-आश्ना फिर भी
हुजूम-ए-कश्मकश में आदमी घबरा ही जाता है

%[haqaa_iq-aashnaa = one who is in touch with reality]
%[hujuum-e-kash_ma_kash = crowd of difficulties]

ख़िलाफ़-ए-मसलेहत मैं भी समझता हूँ मगर नासेह
वो आते हैं तो चेहरे पर तहय्युर आ ही जाता है

%[Kilaaf-e-masalehat = against wisdom; tahayyur = change]

हवाएँ ज़ोर कितना ही लगाएँ आँधियाँ बनकर
मगर जो घिर के आता है वो बादल छा ही जाता है

शिकायत क्यों इसे कहते हो ये फ़ितरत है इंसाँ की
मुसीबत में ख़याल-ए-ऐश-ए-रफ़्ता आ ही जाता है

%[fitarat = nature; Kayaal-e-aish-e-raftaa = thoughts of bygone days of leisure/happiness]

समझती हैं म'अल-ए-गुल मगर क्या ज़ोर-ए-फ़ितरत है
सहर होते ही कलियों को तबस्सुम आ ही जाता है

%[ma'al-e-gul = result; sahar = dawn; tabassum = smile]