% josh10.s isongs output
\stitle{Khaamoshii kaa samaa.N hai aur mai.n huu.N}
\singers{Josh Malihabadi #10}
ख़ामोशी का समाँ है और मैं हूँ
दयार-ए-ख़ुफ़्तगाँ है और मैं हूँ
%[dayaar-e-Kuftagaa.N = world of sleeping people]
कभी ख़ुद को भी इंसाँ काश समझे
ये सई-ए-रायगाँ है और मैं हूँ
%[sa_ii-e-raayagaa.N = futile attempt]
कहूँ किस से कि इस जमहूरियत में
हुजूम-ए-ख़सरवाँ है और मैं हूँ
%[hujuum-e-Kasaravaa.N = mob of kings]
पड़ा हूँ इस तरफ़ धूनी रमाये
अताब-ए-रह-रवाँ है और मैं हूँ
%[ataab-e-rah-ravaa.N = wayfarers' wrath]
कहाँ है हम-ज़बाँ अल्लाह जाने
फ़क़त मेरी ज़बाँ है और मैं हूँ
%[faqat = merely]
ख़ामोशी है ज़मीं से आस्माँ तक
किसी की दास्ताँ है और मैं हूँ
क़यामत है ख़ुद अपने आशियाँ में
तलाश-ए-आशियाँ है और मैं हूँ
जहाँ एक जुर्म है याद-ए-बहाराँ
वो लाफ़ानी ख़िज़ाँ है और मैं हूँ
%[laafaanii Kizaa.N = eternal autumn]
तरसती हैं ख़रीदारों की आँखें
जवाहिर की दुकाँ है और मैं हूँ
%[javaahir = jeweller]
नहीं आती अब आवाज़-ए-जरस भी
ग़ुबार-ए-कारवाँ है और मैं हूँ
%[aavaaz-e-jaras = sound of bells]
%[Gubaar-e-kaaravaa.N = dust left behind by a caravan]
म'अल-ए-बंदगी ऐ "ज़ोश" तौबा
ख़ुदा-ए-मेहरबाँ है और मैं हूँ
%[ma'al-e-ba.ndagii = fruits of one's worship]