% josh12.s isongs output
\stitle{Ibaadat}
\singers{Josh Malihabadi #12}
इबादत करते हैं जो लोग जन्नत की तमन्ना में
इबादत तो नहीं है इक तरह की वो तिजारत है
%[ibaadat = prayer; jannat = heaven; tijaarat = trade]
जो डर के नार-ए-दोज़ख़ से ख़ुदा का नाम लेते हैं
इबादत क्या वो ख़ाली बुज़दिलाना एक ख़िदमत है
%[naar-e-dozaK = fires of hell; buzadilaanaa = cowardly; Kidamat = service]
मगर जब शुक्र-ए-ने'मत में जबीं झुकती है बन्दे की
वो सच्ची बन्दगी है इक शरीफ़ाना इत'अत है
%[shukr-e-ne'mat = thanks for blessings; jabii.n = forehead; ita'at = submission]
कुचल दे हसरतों को बेनियाज़-ए-मुद्द'अ हो जा
ख़ुदी को झाड़ दे दामन से मर्द-ए-बाख़ुदा हो जा
%[beniyaaz-e-mudd'a = oblivious of one's goals; Kudii = self/ego]
%[mard-e-baaaKuda = man/servant of God]
उठा लेती हैं लहरें तहनशीं होता है जब कोई
उभरना है तो ग़र्क़-ए-बह्र-ए-फ़ना हो जा
%[tahanashii.n = submerged; Garq-e-bahr-e-fanaa = drowned in the waves of the sea of mortality]