ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

% jqureshi01.s isongs output
\stitle{dil jalaane kii baat karate ho}
\lyrics{Javed Qureshi}
\singers{Javed Qureshi}
% Additions by Saleem A. Khanani



दिल जलाने की बात करते हो
आशियाने की बात करते हो

हम को अपनी ख़बर नहीं यारों
तुम ज़माने की बात करते हो

सारी दुनिया के रंज-ओ-ग़म दे कर
मुस्कुराने की बात करते हो

ज़िक्र मेरा सुना तो चिड़ के कहा
किस दीवाने की बात करते हो

हादसा था गुज़र गया होगा
किसके जाने की बात करते हो